Tokyo Olympic: बैडमिंटन में पदक पक्का, सिंधु ने जापान की यामागुनी को हरा सेमीफाइनल में किया प्रवेश
टोक्यो ओलंपिक से अच्छी खबर आ रही है. जहां बैडमिंटन पीवी सिंधु ने मेडल की उम्मीद दिलायी है. सिंधु ने शानदार मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हरा दिया है. सिंधु ने यामागुची को सीधे गेम में 21-13, 22-20 से मात दी. कांटे का ये मुकाबला 56 मिनट तक चला. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक का आज आठवां दिन है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लवलीना ने पदक किया पक्का, दीपिका कुमारी हुईं बाहर
महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने भी पदक पक्का कर दिया. उन्होंने उन्होंने 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से हरा दिया है. लवलीना ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वहीं, तीरंदाज दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं.






