TPSLGROUP

टीपीएसएल ग्रुप (TPSLGROUP) यानी ठाकुर प्रसाद साव लिमिटेड के आवासीय कार्यालय में आयकर विभाग का छापा

चाईबासा के टीपीएसएल ग्रुप (TPSLGROUP)यानी ठाकुर प्रसाद साव लिमिटेड के आवासीय कार्यालय में आयकर विभाग का छापा कई वाहनों में सवार होकर आयकर अधिकारी चाईबासा पहुंचे एवं अपनी जांच शुरू कर दी है , प्राप्त जानकारी कल रात में ही सभी अधिकारी रांची से जमशेदपुर पहुंचे थे एवं आज तड़के लगभग 15 चार पहिया वाहनों में सवार होकर चाईबासा के पुलिस लाईन रोड स्थित TPSL ग्रुप के आवासीय कार्यालय में पहुचे, वहीं मीडियाकर्मियों की चहलकदमी के बाद आयकर अधिकारियों के निर्देश सभी वाहनों केम्पस के भीतर कर लिया गया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend