20251123 111749

अरगोड़ा चौक पर किन्नरों ने बार में विवाद के बाद किया हंगामा, सड़क जाम

रांची : रांची के अरगोड़ा चौक पर शनिवार देर रात किन्नरों ने एक बार में हुए विवाद के बाद जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान किन्नरों ने अरगोड़ा चौक को जाम कर दिया, जिससे काफी देर तक यातायात व्यवस्था ठप रही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के अनुसार, विवाद बार में चल रहे डांस प्रोग्राम को लेकर शुरू हुआ था। इसके बाद किन्नर समुदाय के लोग बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए और नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई।

सूचना मिलते ही अरगोड़ा थाना प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे, और किन्नर समुदाय के लोगों से बातचीत की और काफी मशक्कत के बाद उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद जाम खुलवाया गया और यातायात बहाल हुआ।

फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। बार संचालक और संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

Share via
Send this to a friend