बस ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत कई घायल.
जामताड़ा : आज सुब आईओसीएल के कांट्रेक्टर एस पाइप लाइन प्राइवेट लिमिटेड का स्टाफ बस को अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मारी। टक्कर से स्टाफ बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त चकनाचूर हो गया। इस घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं जो जीवन और मौत से कर रहे हैं संघर्ष।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नाला थाना के दुमका नाला मार्ग पर रफ्तार का कहर दिखा, बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में दो की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है। जाम का नेतृत्व पूर्व कृषि मंत्री व भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटुल कर रहे हैं। स्थानीय लोग और मंत्री ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने सहित अन्य मांगे रखी है। वहीं शव को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर एसडीपीओ नाला के नेतृत्व में पहुंची पुलिस।
जामताड़ा, अजय सिंह




