20201021 114803

दुर्घटना में दो युवक की हुई घटना स्थल पर मौत.

Plamu, Arunish Singh.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पलामू : देर रात एक बाइक अनियंत्रित हो कर अंडर ग्राउंड नुमा घर में जा टक्कराई जिसमे दो युवकों की हुई मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मिली जनकारी अनुसार पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के किशुनपुर में घटी इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी.

दोनों बाईक सवार युवक पाटन थाना क्षेत्र के पकरी गांव के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान 25 वर्षीय आनंद दुबे और लगभग 15 वर्षीय सिंटू दूबे के रूप में की गयी है. आनंद डिबीएल कंपनी में काम करता था. दस दिन पहले वह दशहरा की छुट्टी में दो माह के लिए घर आया था.

Share via
Send this to a friend