udaypur incident

udaypur incident : कन्हैयालाल का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया, गृह मंत्रालय ने दिए एनआईए जांच के आदेश

udaypur incident

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी के हत्या के बाद तनाव व्याप्त है । पुलिस ने एहतियातन धारा 144 लागू कर दिया है। आज पुलिस की मौजूदगी में भारी सुरक्षा के बीच मृतक कन्हैयालाल का शव उनके परिजनों को सौंपा गया। उनका पोस्टमार्टम भी पूरा हो गया है । आज बताया जा रहा है कि उदयपुर में  ही कन्हैया लाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।  इस पूरे कार्यक्रम के दौरान बताया जा रहा है कि पुलिस की भारी सुरक्षा मौजूद रहेगी ताकि शहर में कोई अप्रिय घटना ना घट सके शहर की शांति को कोई भंग ना कर सके ।

इधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए को सौंप दी है । एनआईए पूरे मामले की जांच करेगी न्यूज़ एजेंसी ए एन आई के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच एनआईए से करने का आदेश दिया है और एनआईए की टीम उदयपुर के लिए रवाना हो चुकी है । एनआईए इस मामले में अंतरराष्ट्रीय लिंक या किसी आतंकवादी संगठन का किसी भी तरह से संलिप्तता की जांच करेगी और पूरे षड्यंत्र को बेनकाब करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via