udaypur incident : कन्हैयालाल का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया, गृह मंत्रालय ने दिए एनआईए जांच के आदेश
udaypur incident
राजस्थान के उदयपुर में दर्जी के हत्या के बाद तनाव व्याप्त है । पुलिस ने एहतियातन धारा 144 लागू कर दिया है। आज पुलिस की मौजूदगी में भारी सुरक्षा के बीच मृतक कन्हैयालाल का शव उनके परिजनों को सौंपा गया। उनका पोस्टमार्टम भी पूरा हो गया है । आज बताया जा रहा है कि उदयपुर में ही कन्हैया लाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान बताया जा रहा है कि पुलिस की भारी सुरक्षा मौजूद रहेगी ताकि शहर में कोई अप्रिय घटना ना घट सके शहर की शांति को कोई भंग ना कर सके ।
Home Ministry directs NIA to investigate Udaipur beheading incident
Read @ANI Story | https://t.co/pouJjBUB3o#HomeMinistry #NationalInvestigationAgency #Udaipurincident pic.twitter.com/2qz1bRAltP
— ANI Digital (@ani_digital) June 29, 2022
इधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए को सौंप दी है । एनआईए पूरे मामले की जांच करेगी न्यूज़ एजेंसी ए एन आई के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच एनआईए से करने का आदेश दिया है और एनआईए की टीम उदयपुर के लिए रवाना हो चुकी है । एनआईए इस मामले में अंतरराष्ट्रीय लिंक या किसी आतंकवादी संगठन का किसी भी तरह से संलिप्तता की जांच करेगी और पूरे षड्यंत्र को बेनकाब करेगी।