Uttar Pradesh Higher Education Minister Yogendra Upadhyay and Minister of State for Prisons Suresh Rahi participated in the road show of Prayagraj Mahakumbh 2025 in Ranchi.

रांची में प्रयागराज महाकुंभ 2025 के रोड शो में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही।

दिव्य भव्य एवं डिजिटल महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : योगेंद्र उपाध्याय, शिक्षा मंत्री यूपी।

Uttar Pradesh Higher Education Minister Yogendra Upadhyay and Minister of State for Prisons Suresh Rahi participated in the road show of Prayagraj Mahakumbh 2025 in Ranchi.
Uttar Pradesh Higher Education Minister Yogendra Upadhyay and Minister of State for Prisons Suresh Rahi participated in the road show of Prayagraj Mahakumbh 2025 in Ranchi.

रांची: योगी सरकार महाकुंभ 2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है ।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने रांची में भव्य रोड शो का नेतृत्व किया । उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को भारत की विविधता में एकता का आदित्य उत्सव बताते हुए झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा यहां की सम्मानित जनता को प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय सहभागिता और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इस ऐतिहासिक बनाने के लिए हर कदम उठा रही है रोड शो के बाद पत्रकारों को बोलते हुए उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक ,आध्यात्मिक चेतना का एक स्पंदन है ।एक भारत श्रेष्ठ भारत समावेशी भारत की दिव्य और जीवंत झांकी है। उन्होंने कहा कि इस बार का महाकुंभ पिछले कुंभ से और अधिक दिव्य और भव्य होगा। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 45 करोड़ तीर्थ यात्रियों ,साधु, संतों कल्पवासियों एवं पर्यटकों की आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक मां गंगा ,यमुना और सरस्वती के पावन संगम तट पर प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्वच्छ स्वस्थ सुरक्षित एवं हरित महाकुंभ होगा। सभी श्रद्धालु डिजिटल महाकुंभ का भी अनुभव करेंगे। पर्यटकों की सुविधा के लिए होगी स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था। उन्होंने कहा कि महाकुंभ नगरी में 35 पुराने और 9 नए पक्के घाट बनाए गए जो श्रद्धालुओं को स्नान में काफी सहायक साबित होगा । 12 किलोमीटर क्षेत्र में पहले सभी 44 घाटों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। प्लीज वार्ता में शामिल कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा कि कुंभ एक मेला अथवा स्नान की डुबकी मात्र न होकर भारतवर्ष की अनेकता में एकता का शाश्वत और समेकित जय घोष है ।महाकुंभ एक ऐसा महान पर्व है जो नदी के पावन प्रवाह में समस्त विवादों विवादों और मंतत्रों को विसर्जित कर देता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सनातन भारतीयों के महापर्व महाकुंभ 2025 का आमंत्रण भारत के सभी राज्यों समेत पूरे दुनिया में भेज रही है, इसी के अंतर्गत हम झारखंड आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via