VIRAL VIDEO

शिक्षा के मंदिर में शराबी शिक्षक वीडियो वायरल , शिक्षक सस्पेंड (VIRAL VIDEO)

VIRAL VIDEO
शिक्षा के मंदिर में शराब जी हां सुनकर थोड़ा अजीब तो जरूर लगता है लेकिन यह बिल्कुल सही है झारखंड की उपराजधानी दुमका में एक शिक्षक ने शिक्षा के मंदिर को कलंकित कर दिया शिक्षक शराब पीकर पढ़ाने आ पहुंचा लेकिन नन्हे नन्हे बच्चों के सामने ही वह नशे की धुत में लुढ़क गया और पढ़ाने की जगह अनाप-शनाप बकने लगा यह देख बच्चे बहुत डर गए और दौड़ कर अपने माता-पिता को बुला लाए माता-पिता ने जब देखा कि शिक्षक शराब के धुत में गिरा पड़ा है तो उन्होंने गाँव वालों को बुला लिया उसके बाद क्या हुआ इसका नजारा आप देख लीजिए
यह वाक्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह नगरी दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दरबारपुर में हुआ।  शिक्षक आंद्रियास मरांडी नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचे और जमीन पर ही लेट गए। उन्होंने इतनी दारु पी हुई थी कि कुर्सी में बैठने की भी शक्ति नहीं थी। जब  ग्रामीणों को इस संबंध में जानकारी हुई तो गांव के ग्रामीण जुटे और उन्होंने शिक्षक की जमकर लानत मलामत की , परंतु शिक्षक उसी तरह पड़े रहा। तब किसी ने इस घटना की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
 बताते चलें कि विद्यालयों में शिक्षकों के द्वारा जहां छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक ज्ञान भी दिया जाता है वहां विद्यालय में इस तरह शराब पीकर आने वाले शिक्षक से बच्चों के ऊपर क्या प्रभाव पड़ेगा आप खुद सोच सकते हैं । सबसे बड़ी बात यह है कि इस तरह के पियक्कड़ शिक्षक का विभाग ने एवं विभाग के पदाधिकारियों ने पूर्व में संज्ञान क्यों नहीं लिया। इससे पता चलता है कि विभागीय पदाधिकारी केवल कुर्सी में बैठकर अपने कर्तव्य की इतिश्री करते हैं और क्षेत्र भ्रमण तो सिर्फ कागजों में ही होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via