IMG 20201117 WA0095

छठ पूजा को लेकर दिए गए गाइडलाइन के विरोध में जल सत्याग्रह.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : हेमंत सरकार के द्वारा छठ पूजा को लेकर दिए गए गाइडलाइन के विरोध में मंगलवार को जुमार नदी छठ पूजा समिति बूटी के तत्वावधान में जल सत्याग्रह का आयोजन किया गया. जुमार नदी के जल में उतर कर सभी छठ पूजा के पदाधिकारियों के बीच कांके विधायक समरीलाल ने कहा कि हेमंत सरकार आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के समय हेमंत सोरेन ने बड़ी बड़ी सभाएं की.उनके भाई की जीत पर आतिश बाजी कर जश्न मनाया गया.

पूजा समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि जब तक यह तुगलकी फरमान वापस नही लिया जता आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि घाट की सफाई हो रही है. छठ पूजा नदी में ही होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि धर्म निरपेक्ष राज्य में हिंदुओं के आस्था पर अत्याचार सहन नही किया जाएगा.

इनके अलावे भाजपा प्रदेश मुख्यालय प्रभारी (महिला मोर्चा) सरिता पांडेय, डूमरदगा मुखिया जुगुन मुंडा, अशोक ओहदार, प्रकाश रंजन नीलम देवी, शाकुंतल देवी, पायल सोनी, राकेश कुमार सिंह, सोनू कुमार, संजय यादव, सियाराम कहार, रितेश तिवारी, बबलू तिवारी, अनीस कुमार, अभिजीत गुप्ता, रजनीकांत ओहदार, चंदन पांडेय ने भी अपनी बातों को रखा. इससे पूर्व सभी पदाधिकारियों ने हाथ मे सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए हाथ मे बैनर लेकर बूटी मोड़ से उक्त नदी तक गए.

Share via
Send this to a friend