20250221 165806

ग्रामीणों को कब मिलेगा न्याय , ग्रामीणों का एक ही जिद जान देंगे लेकिन जमीन नहीं 

 ग्रामीणों को कब मिलेगा न्याय , ग्रामीणों का एक ही जिद जान देंगे लेकिन जमीन नहीं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विकास कुमार/ धनबाद

कहते है कोयला देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहा जाता है लेकिन कोयला नगरी धनबाद के सुरंगा के लोगों के लिए अभिशाप बना हुआ … रंगदारी वार्चव के किया कब कोयलांचल की काली धरती रक्त से लाल हो जाय कुछ कहा नहीं जा सकता है …

Screenshot 20250221 165446

धनबाद का एक नाम जिसके आगे कोयलांचल का पूरा प्रशासन महकमा नकमस्तक हो जाता है और कार्रवाई करने पर पुलिस की कलम भी चलने से रुक जाती है । कुम्भनाथ सिंह और एलबी सिंह जिसको मानो गुंडई का लाइसेंस मिल गया है ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग जिसने सुरंगा के ग्रामीणों के जमीन पर जबरन ओबी डंप करके ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है ।

Screenshot 20250221 165525

रैयत कर रहे हैं आउटसोर्सिंग कंपनी का विरोध

सैकड़ों रैयत जिसके जमीन पर ऐटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी सुरूंगा को सैकड़ों रैयतों के जमीन पर जबरन ओबेडिएंस करके सुरंगा को खत्म करने की साजिश कर रही है बता दे कि पिछले दिनों 8 फरवरी को ग्रामीण एवं आउटसोर्सिंग के गुर्गे के बीच बवाल हुआ था जिसमें ग्रामीण और आउटसोर्सिंग के गुरु के ऊपर एवं आउटसोर्सिंग संचालक के ऊपर मामला दर्ज किया गया था इसके बावजूद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है आउटसोर्सिंग के चाणक्य नीति के आगे ग्रामीण अब लाठी डंडे और गोली बम की लड़ाई नहीं बल्कि आत्मदाह करके अपने आप को ही समाप्त करने की बात कह रही है।

अपहरण किए गए कोयला व्यावसायिक 24 घंटे के अंदर घर पहुंचे परिवार वालों ने खुशी जताई

ग्रामीणों की माने तो प्रशासन और आउटसोर्सिंग प्रबंधन पूरी तरह से मौन है बंदी के दौरान घायल हुए ग्रामीणों को वापस स्वस्थ होकर आने के बाद पुनः लिखित रूप से बैंड का ऐलान करने के बाद फिर से आउटसोर्सिंग बंद कराया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस बार आउटसोर्सिंग बंद करने के दौरान उनके साथ मारपीट किया जाता है तो वापस आकर उपायुक्त कार्यालय में जाकर आत्मदाह करने को मजबूर होंगे ।

 

Share via
Send this to a friend