राज्य में बालू की किल्लत का गुनहगार कौन,मुख्यमंत्री जवाब दें. : दीपक प्रकाश ( Who is the culprit of the shortage of sand ? )
Who is the culprit of the shortage of sand ?
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!विकास विरोधी सरकार में विकास के कार्य ठप्प
BJP प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य में बालू की किल्लत से विकास कार्य ठप्प होने को लेकर मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा किया।
प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि आखिर राज्य में बालू की किल्लत क्यों है? क्यों गरीबों केलिये बनाये जाने वाले आवास बालू के कमी के कारण नही बन रहे। क्यों सड़क,स्मार्ट सिटी,रेलवे आदि से संबंधित निर्माण कार्य बालू के अभाव में ठप्प पड़े हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की नीति और नियत ने जनता को तबाह कर दिया है। राज्य की जनता त्राहि त्राहि कर रही और राज्य के संसाधन सरकार के संरक्षण में लूटे जा रहे।
उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व विधानसभा में मुख्यमंत्री ने बालू के सवाल पर समस्या के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई। राज्य से माफिया बालू की तस्करी कर बाहर भेज रहे और राज्य की जनता बालू केलिये तरस रही।
उन्होंने कहा कि जल,जंगल और जमीन की सुरक्षा के वायदों से जनता को दिग्भ्रमित करने वाली सरकार ने राज्य के संसाधनों को पूरी तरह लूटने और लुटवाने का काम किया है।उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है।






