20260112 210740

राष्ट्रीय युवा दिवस पर कानून और संस्कार का संदेश: ‘उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको’

शंभू कुमार सिंह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा : स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA), सिमडेगा ने जिले भर में विधिक जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत विभिन्न लीगल लिट्रेसी क्लब, लीगल एड क्लिनिक, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर युवाओं एवं आम नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों, कर्तव्यों तथा कानून की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रमों में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (NALSA) द्वारा संचालित डॉन (DAWN) कार्यक्रम की विशेष जानकारी साझा की गई। यह कार्यक्रम युवाओं को नशे से दूर रखने, समाज को नशामुक्त बनाने तथा कानूनी जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। डॉन कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक सोच अपनाने और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया जाता है।

जिला मुख्यालय स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, सिमडेगा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के अमर संदेश पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।”

यह प्रसिद्ध संदेश आज के युवाओं के लिए एक मार्गदर्शक मंत्र है। सचिव ने जोर देकर कहा कि यदि युवा वर्ग जागरूक, अनुशासित और आत्मनिर्भर बनता है, तो समाज एवं राष्ट्र स्वतः ही मजबूत हो जाएगा।

उन्होंने युवाओं से नशा, अपराध और असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने की अपील की तथा बताया कि कानून की सही जानकारी युवाओं को गलत रास्तों से बचाती है। साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से जरूरतमंदों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। छात्र-छात्राएं किसी भी विधिक समस्या में इसकी मदद ले सकते हैं।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सत्यजीत कुमार, पीएलवी दीपक,।अजित, सुरजीत सहित अन्य शिक्षकगण, पारा लीगल वॉलंटियर्स (PLV) एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share via
Share via