यंग ब्वायज क्लब ने बनाया व्हाट्सएप का पंडाल, बना हुआ है आकर्षण का केंद्र.
रांची : वार्ड नंबर 13 केतारी बागान रोड नंबर 11 में यंग बॉयज क्लब द्वारा व्हाट्सएप का पंडाल फिलहाल चर्चाओं का मुख्य केंद्र बना हुआ है। यंग ब्वायज क्लब के युवाओं द्वारा मां सरस्वती को व्हाट्स एप के प्रारूप वाले पंडाल में स्थापित किया गया है। और मां सरस्वती चैटिंग के माध्यम से अपने भक्तों को आशीर्वाद और दर्शन दे रही है। पूरे चुटिया में यह पंडाल आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। दूर दराज से लोग इस पंडाल की खूबसूरती और मां सरस्वती के दर्शन को पहुंच रहे है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!यंग ब्वायज क्लब के अध्यक्ष शिवाजीत कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान व्हाट्सएप की अहमियत काफी बढ़ गई थी और लोग व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, इसी दौरान व्हाट्स एप के पंडाल का विचार आया। पंडाल में मां सरस्वती ऑनलाइन है और भक्तों को अपना आशीर्वाद चैटिंग के माध्यम से दे रही हैं। पंडाल निर्माण में बीट, पकड़ा, थर्मकोल समेत कई तरह की सजावटी सामान का प्रयोग किया गया है। पंडाल निर्माण में अनुराग, अतुल, आयुष, शेखर, आरव राउत, हेमंत कुमार, अंशू, अमृत, अभिषेक का अहम योगदान रहा है।




