झारखंड में महिला और होगी सुरक्षित डायल 112
महिला सुरक्षा को लेकर झारखंड पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
रांची:राजधानी रांची पुलिस अब बेहद ही हाईटेक तरीके से अपराध विशेष तौर पर महिला छेड़खानी पर पूरी तरीके से अंकुश लगाने को लेकर पूरी तत्परता के साथ प्रयास करने जा रही है….इसी को लेकर राजधानी रांची के डीआईजी रेंज ऑफिस में डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम को मजबूत करने के लिए रांची पुलिस की ओर से एक क्यू आर कोड को जारी किया गया साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा ई-रिक्शा और ऑटो में इस क्यू आर कोड को लगाया भी गया….जारी क्यू आर कोड के माध्यम से विशेष तौर पर महिला छेड़खानी या फिर किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटित की जानकारी दी जाती है तो इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा पैसा निकालने के समय छीनतई जैसी घटनाओं को रोकने के लिए एटीएम के पास क्यू आर कोड लगाया जाएगा जिसके माध्यम से किसी तरह के फ्रॉड होने पर उसके माध्यम से त्वरित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है……