पुलिस प्रशासन और चैम्बर ऑफ कॉमर्स के बीच बढ़ते समस्याओं को लेकर हुआ संवाद।
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्यों ने पुलिस को अपनी समस्याओं से कराया अवगत।
धनबाद:बाघमारा के कतरास बाजार में बढ़ते समस्याओं को लेकर पुलिस प्रशासन और चैम्बर ऑफ कॉमर्स के बीच संवाद का आयोजन कतरास राजस्थानी धर्मशाला में किया गया है।जिसमे बतौर मुख्यातिथि बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी एवं चेंबर के सदस्य मौजूद रहे।पुलिस ने व्यवसायियो को भरोसा दिलाया कि बाघमारा के कतरास बाजार में इन दिनों बढ़ते समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने के काम करेगी।पत्रकारो से बातचीत करते हुए बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा है कि चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से कतरास बाजार के जाम की समस्या एवं व्यवसाईयों के कार्य क्षेत्र में हो रहे समस्याओं पर बिचार विमर्श किया गया है जल्द से जल्द इनकी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।