IMG 20241224 WA0019

क्रिसमस एवं नए साल को लेकर पर्यटकों के लिए सज चुका है मसानजोर डैम।

क्रिसमस एवं नए साल को लेकर पर्यटकों के लिए सज चुका है मसानजोर डैम।

Masanjore Dam has been decorated for tourists for Christmas and New Year.
Masanjore Dam has been decorated for tourists for Christmas and New Year.

दुमका:क्रिसमस या नये साल में अपने परिवार के साथ प्रकृति के खूबसूरत वादियों का लुप्त उठाना चाहते हैं तो अब कश्मीर, शिमला, सिंगापुर या दार्जिलिंग जाने की जरूरत नहीं है। प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए अब आइये दुमका। दुमका, झारखंड की उपराजधानी और संताल परगना प्रमंडल का मुख्यालय है। दुमका मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मयूराक्षी नदी और दो पहाड़ियों के बीच मसानजोर डैम अवस्थित है।झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित मसानजोर डैम के आसपास का इलाका झारखंड में मनोरम पर्यटन केंद्र और पिकनिक स्पॉट के रूप में शुमार रहा है नये साल व अन्य अवसरों पर काफी तादाद में पर्यटकों के यहां आने का सिलसिला लगा रहता है।  राज्य सरकार ने शिमला,जम्मू-कश्मीर और दार्जिलिंग की तरह इस क्षेत्र को हिल स्टेशन के रूप में विकसित कर रही है झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हाल में अपने एक्स पोस्ट में जानकारी दी है… इसके बाद से ही यहां दूर दराज से आने वाले सैलानियों का तांता लग गया है। झारखंड सरकार की ओर से मसानजोर डैम क्षेत्र में धाजापाड़ा गांव में मुख्य सड़क के किनारे सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इंडोनेशियन पाइन काठ की लकड़ी से 11 इको कॉटेज का निर्माण किया गया है। लगभग छह करोड़ की लागत से वातानुकूलित इस काटेज में यहां ठहरने वाले पर्यटकों के लिए रेस्टोरेंट की भी व्यवस्था की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via