Khalari: आदिवासी महिला के साथ अत्याचार , मो इरशाद पर आरोप दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने की धमकी दी महिला ने फांसी लगाकरआत्महत्या कर ली
Khalari/Sanjay
खलारी थाने के ड्राइवर मोहम्मद इरशाद ने आदिवासी महिला के साथ किया दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने की धमकी दी जिसके बाद आदिवासी महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों ने बताया कि खलारी थाना के चालक मो इरशाद ने आदिवासी महिला से अवैध संबंध बनाया साथ में वीडियो भी बनाया ,वीडियो को वायरल करने का धमकी दे ता था
इससे तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली ..अभी पुलिस प्रशासन के लोगो ने घटना के संबंध में अभी चुपी साध रखी है साथ ही आननफानन मे कार्यवाही करते हुए मो इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है मौके पर उपस्थित सांसद संजय सेठ ने खलारी थाना प्रभारी पर गंभीर सवाल खड़े किए है सांसद ने कहा कि थाना प्रभारी शुरू से ही विबादस्पद है इनके रहते सही से जांच नही हो सकती है वो इस मामले को सोमवार को लोकसभा में उठाएंगे