धनबाद मे अनियंत्रित होकर पलटी कार!
धनबाद : धनसार चौक के समीप अनियंत्रित होकर पलटी कार:
धनबाद: शहर के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत धनसार चौक से समीप गुरुवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित कार दुकान में जा घुसी… जिसके बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई..(dhanbad-road-accident)…
इस के संबंध में बताया जाता है कि बैंक मोड़-झरिया मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित कार दुकान में घुस गई। जिससे कार पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई…
अडानी महा घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष कांग्रेस का प्रदर्शन…
वही स्थानीय लोगों की माने तो कार में कुल 2 लोग सवार थे। घटना के बाद सभी युवक मौके पर से कार छोड़ फरार हो गए है….
जबकि स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी धनसार पुलिस को दे दिया है…. वही 500 मीटर रहने के बाद भी पुलिस अबतक मौके पर नही पहुची है….