कैबिनेट के फैसलेः अब 244 करोड़ खर्च कर योगदा सत्संग आश्रम से कोकर शांतिनगर तक बनेगा कांटाटोली प्लाईओवर, लंबाई होगी 2240 मीटर
Ranchi : पूर्व की रघुवर सरकार के दौरान राजधानी में बनने वाले कांटाटोली प्लाईओवर निर्माण कार्य में हेमंत सोरेन सरकार ने एक बड़ा परिवर्तन किया है. पूर्व की इस प्लाईओवर योजना को स्थगित करते हुए हेमंत सरकार ने अब फ्लाईओवर की लंबाई को 905 मीटर से बढ़ाकर 2240 मीटर कर दी है. पूर्व में इस प्लाईओवर की लंबाई 1250 मीटर थी.
इन्हे भी पढ़े :-कांग्रेस की विचारधारा क्या अब, बस मोदी को हटाने के लिए मोदी के खिलाफ बोलने वाले किसी भी तपके को लपक लेने तक सिमट कर रह गयी है !
इसके अलावा परियोजना की लागत 192 करोड़ थी, जिसे अब बढ़ाकर 224 करोड़ (224,94,54,000) कर दी गयी है. इसके अलावा पहले यह प्लाईओवर कांटाटोली से बहुबाजार तक बनना था. जिसे अब बढ़ाकर योगदा सत्संग आश्रम, बहुबाजार से कोकर स्थित शांति नगर (वाया कांटाटोली चौक) कर बनाया जाएगा. इस फैसले पर मंगलवार को हेमंत सरकार कैबिनेट ने अपनी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. कैबिनेट में कुल 17 प्रस्ताव पर सरकार ने स्वीकृति दी है।
इन्हे भी पढ़े :-46 हजार भूमिहीनों को दिया गया घर