46 हजार भूमिहीनों को दिया गया घर

46 हजार भूमिहीनों को दिया गया घर

रांची। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से न केवल लोगों को आवास दिया जा रहा है, बल्कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर गरीब और वंचित परिवारों को सशक्त बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। ये बाते नगर विकास निदेशालय की निदेशक सुश्री विजया जाधव ने प्रोजेक्ट बिल्डिंग सभागार में आयोजित आवास पर संवाद कार्यक्रम में कही।

सुश्री जाधव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव के पूर्व सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सीधे लाभुकों से संवाद कर उनके विचारों से अवगत होना है। साथ ही उन्हें कल्याणकारी योजना से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना में महिलाओं को भी को- ओनरशिप प्रदान किया जा रहा है, ताकि उन्हें उनका हक दिया जा सके। आवास पर संवाद कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे लोगों को एक मंच प्रदान करना है, जो वंचित हैं और जो पीएम योजना में परोक्ष रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

1.57 लाख आवास स्वीकृत, 77 हजार पूर्ण

आवास योजना शहरी की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसके कुल चार अवयव हैं। उनमें से राज्य में तीन अवयवों पर काम हो रहा है। अब तक 1.57 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं। उसमें से 77 हजार आवास पूर्ण हो चुके हैं। 50 हजार आवास निर्माण का काम तीव्र गति से चल रहा है। उन्होंने बताया कि 46 हजार भूमिहीनों को घर दिया गया है। बताया कि सरकार ने स्लम एरिया को चिह्नित किया है साथ ही ऐसे इलाकों में 15 हजार 817 आवास की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via