जेईई मेन का फाइनल रिजल्ट जारी,डीपीएस रांची के स्टूडेंट्स राहुल कुमार झारखंड टॉपर बने

जेईई मेन का फाइनल रिजल्ट जारी,डीपीएस रांची के स्टूडेंट्स राहुल कुमार झारखंड टॉपर बने

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन का फाइनल रिजल्ट मंगलवार की देर रात जारी कर दिया गया. जारी परिणाम में डीपीएस रांची के स्टूडेंट्स राहुल कुमार झारखंड टॉपर बने हैं.इन्हें फिजिक्स में 100, केमिस्ट्री में 99.965 और मैथ्स में 99.964 स्कोर मिले हैं इन्हें 99.992 स्कोर मिला है. इनके पिता का नाम विजय कुमार श्रीवास्तव और माता का नाम रीना श्रीवास्तव है.वहीं फिमेल में ग्रेअता चक्रवर्ती टॉपर बनी हैं. इन्हें 99.946 स्कोर मिले हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में इस बात की जानकारी दी गयी है. राहुल ने जेईई मेन के सभी सत्र की परीक्षा दी ह। डीपीएस के प्राचार्य राम सिंह ने राहुल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके माता-पिता को बधाई दी है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend