Screenshot 2024 08 14 17 11 20 248 com.whatsapp

झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक का हड़ताल, प्रदर्शन जारी

दो सूत्री मांग को लेकर देवघर शिक्षा विभाग के  शिक्षा लिपिक का आंदोलन जारी हड़ताल कर 12 अगस्त से कर रहे आंदोलन:

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Screenshot 2024 08 14 17 11 11 898 com.whatsapp copy 750x350

देवघर:देवघर शिक्षा विभाग में कार्यरत ली पिक दो सूत्री मांगों को लेकर पिछले 12 अगस्त से हड़ताल पर चले गए हैं झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा के बैनर तले 50 से अधिक हड़ताल पर चले गए हैं कचहरी परिसर में पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर गए लिपिकों की की मांग है कि झारखंड राज्य के सभी लिपिक को न्यूनतम ग्रेड पे नियुक्ति तिथि से 2400 किया जाए तथा सभी विभागों में कार्यरत लिपि का एक समान सेवा शर्ट एवं प्रोन्नति नियमावली लागू की जाए कचहरी परिसर में झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा के बैनर तले जिले के सभी मुफस्सिल कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय जिला शिक्षा अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय एवं सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिपिक 12 अगस्त अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है हड़ताल पर जाने से कई काम प्रभावित हो रहे हैं….

Share via
Send this to a friend