बेरमो में रेलवे ट्रैक पर मिला गुमला के युवक का शव
हम लोगों ने लौटकर गांव वालों को इसकी जानकारी दी. विक्की के माता-पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. विक्की कुमार स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था. विक्की अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है. शव की तलाश करने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है.
नदी में डूबे विक्की कुमार को खोज करने में मोदस्सर खान, रामस्वरूप महतो, सोनू खान, भुदल महतो, आकिफ खान, चरकू खान, रफशन जानी, सामो अहमद, कैलाश महतो, छोटू महतो, चुन्नू अहमद, तुलसी महतो, राजा खान, परवीन महतो, रितिक कुमार, सुनील कुमार जुटे हुए हैं. हादसे से बादम पंचायत के लोग गमगीन हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!






