सुजाता भकत world police athlete (पूर्व पुलिस पदाधिकारी) को रांची रिवोल्ट – जनमंच आज करेगा सम्मानित

Report: Vijay Dutt Pintu

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Ranchi: नीदरलैंड के रॉटरडम में 26 जुलाई को हुए विश्व पुलिस एथलीट चैंपियनशिप मैं दो मेडल एवं रजत पदक लाकर राज्य और देश का मान बढ़ाने वाली पूर्व महिला पुलिस पदाधिकारी सुजाता भकत को रांची रिवोल्ट – जनमंच एवं मैदान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा रांची प्रेस क्लब में आज अपराहन 3:00 बजे सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात हो पूर्व डीएसपी रही सुजाता भकत ने वीआरएस लेने के बाद भी अपना अभ्यास जारी रखा और भारोत्तोलन में 84 किग्रा वर्ग में विश्व पुलिस एथलीट में दो दो मेडल जीते जिसमें एक रजत पदक शामिल है। सुजाता भकत रांची रिवोल्ट – जनमंच व मैदान बचाओ संघर्ष समिति जैसे समाजसेवी संगठन से जुड़ी रही हैं, और अपने इस सदस्य की इस उपलब्धि से रांची रिवोल्ट – जनमंच के सभी सदस्य बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे और इसी कारण आज उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

World police athlete

Share via
Send this to a friend