20250216 102959

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ 18 की मौत, देखें वीडियो

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नई दिल्ली स्टेशन पर रात के 9:55 पर हुआ हादसा, सरकार ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश, लेकिन सवाल फिर वही है कि आखिर जब सरकार के पास मेकैनिज्म नहीं है तो फिर इतना प्रचार कर कुंभ में लोगों को बुलाने की क्या आवश्यकता है क्या लोगों की जान की कीमत नहीं है

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से हादसा!

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत, 14 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल। घायलों को एलएनजेपीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया प्रथम जानकारी के अनुसार लोगों की मौत सफोकेशन से हुई है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही सारा कुछ पता चल पाएगा प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक 8:00 बजे से भीड़ बढ़ने लगी थी लेकिन रेलवे प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया अगर कोई कदम उठाता तो इतना बड़ा हादसा होने से बच सकता था

घटना में अब तक का अपडेट:
📍 मृतकों की संख्या – 18
📍 घायल – 10 से ज्यादा लोग
📍रेल मंत्रालय ने किया मुआवजे का ऐलान:
📍 मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख
📍 गंभीर रूप से घायल – ₹2.5 लाख
📍 सामान्य घायलों को ₹1 लाख

📝 मृतकों की सूची में शामिल:

नीरज (वैशाली, बिहार)

शांतिदेवी (नवादा, बिहार)

पूजा कुमार (नवादा, बिहार)

संगिता मलिक (भिवानी, हरियाणा)

पूनम महावीर (एन्क्लेव, दिल्ली)

ममता झा (नांगलोई, दिल्ली)

रिया सिंह (सागरपुर, दिल्ली)

बेबी कुमारी (बिजवासन, दिल्ली)

मनोज (नांगलोई, दिल्ली)

आहादेवी (बक्सर, बिहार)

पिंकी देवी (संगम विहार, दिल्ली)

शीला देवी (सरिता विहार, दिल्ली)

व्योम (बवाना, दिल्ली)

पूनम देवी (सारण, बिहार)

ललिता देवी (परना, बिहार)

सुरुचि (मुजफ्फरपुर, बिहार)

कृष्णा देवी (समस्तीपुर, बिहार)

विजय साह (समस्तीपुर, बिहार)

📍 रेलवे और दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद, स्थिति नियंत्रण में।

📍 घायलों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई. प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई.

Share via
Share via