Screenshot 2024 11 13 07 19 56

38 सीटों के लिए कल होगा मतदान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई कई पूर्व मुख्यमंत्री के भाग्य का फैसला जनता करेगी EVM में बंद

Ranchi: झारखंड में दूसरे चरण का मतदान कल यानी बुधवार 20 नवंबर को होना है और इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है वहीं राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने-अपने ओर से मतदाताओं को अपनी बात समझने का भरपूर प्रयास किया है और इसके साथ ही  राज्य में एक महीने से जारी विधानसभा चुनाव का शोर थम चुका है.  चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 38 सीटों पर बुधवार को वोटिंग होगी. दूसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें 18 सीटें संथाल परगना की, 16 कोयलांचल की, दो रामगढ़ और दो रांची जिले की सीट शामिल है. इन 38 सीटों में से दो-तीन को छोड़ अधिकतर सीटों पर एनडीए व इंडी गठबंधन के बीच ही मुकाबला है. जाहिर है कि  2019 के चुनाव में संथाल परगना में इंडी गठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन किया था, जबिक भाजपा ने कोयलांचल में.इंडी गठबंधन के समक्ष जहां गढ़ बचाने व जीती हुई सीटें बरकरार रखने की चुनौती है, तो एनडीए गठबंधन के सामने भी अपनी सीटें सुरिक्षत रखने के साथ-साथ इंडी गठबंधन की सीटों में सेंध लगाने की. बुधवार को होने वाले मतदान में जिस गठबंधन को बढ़त मिलेगी वही सत्ता तक पहुंचेगा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस चुनाव में भाजपा ने  कई प्रयोग किए हैं. बंग्लादेशी घुसपैठ व रोटी-बेटी- माटी  और  बटेंगे तो कटेंगें  को मुद्दा बनाया है. जबकि JMMकी ओर से मैया सम्मान योजना ही सबसे बड़ा हथियार है जाहिर है कि इस 5 साल में विकास के नाम पर कहने को झामुमो के लिए कुछ भी नहीं है जिसे झामुमो अपना मुद्दा बना सके और जनता के बीच जा सके ।

जाहिर है कि बुधवार को जिन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे. उनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (बरहेट), पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (धनवार), विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो (नाला), हेमंत सोरेन सरकार के चार कैबिनेट मंत्री बेबी देवी (डुमरी), हफीजुल अंसारी (मधुपुर), दीपिका पांडेय (महगामा), डा.इरफान अंसारी (जामताड़ा) प्रमुख हैं. कई पूर्व मंत्री भी मैदान में हैं. इनमें बादल पत्रलेख (जुरमुंडी), रणधीर सिंह (सारठ), प्रदीप यादव (पोड़ेयाहाट),स्टीफन मरांडी (महेशपुर), बंसत सोरेन (दुमका), लुईस मरांडी (जामा), हेमलाल मुर्मू (लिट्टीपाड़ा), शामिल है

जबकि गिरिडीह, धनबाद व बोकारो जिले की कुछ सीटों पर जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के असर की भी चर्चा है. जयराम महतो खुद डुमरी व बेरमो से चुनाव लड़ रहे हैं. डुमरी में जयराम महतो झामुमो प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी व आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. मथुरा महतो (टुंडी), प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी (चंदनकियारी), मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन (गांडेय) आदि प्रमुख हैं।

Share via
Send this to a friend