रिम्स शासी परिषद की 49वी बैठक हुई संपन्न.
Team Drishti,
राँची : लंबे समय बाद रिम्स के शासी परिषद की 49वीं बैठक आज संपन्न हुई. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई है, बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आज फैसला लिया गया. बैठक में रांची के सांसद संजय सेठ, कांके विधायक समरी लाल, स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, रिम्स के प्रभारी डायरेक्टर और सभी सदस्य बैठक में मौजूद रहे.
रिम्स के शासी परिषद की बैठक में रिम्स के नए निदेशक के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई, डॉ कामेश्वर प्रसाद को रिम्स का नया निदेशक बनाया गया है. वहीं विवाद में घिरा स्वास्थ्य मंत्री के लिए नई गाड़ी का प्रस्ताव खारिज की गई. इस विवादित मामले को विभाग की मानवीय भूल मानते हुए निष्पादित किया गया, साथ ही रिम्स के डॉक्टरों का निजी प्रैक्टिस मामले पर परिषद नें मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है साथ ही उसमें आरोपित डॉक्टर को भी अपना पक्ष रखने का मौका देने पर सहमति बनी है. वहीं रिम्स के अनुबंधित कर्मचारियों को मानवीय आधार पर रिम्स में मुफ्त इलाज कराने जाने के साथ-साथ रिम्स के नियमित कर्मचारियों का हेल्थ कार्ड भी बनाई जाएगी. साथ ही रिम्स में नई नियुक्तियों का दौर भी शुरू होने वाला है, जिसमें थर्ड फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए डायरेक्टर को निर्देशित किया गया है. 14 तकनीकी लैब कर्मचारी 25 टेक्नीशियन की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी.