Psa प्लांट का उद्घाटन: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू और संजय सेठ ने किया विरोध,Pm केयर्स फंड से बना है प्लांट, सीएम का उद्घाटन करना समझ से परे : संजय सेठ

PSA उद्घाटन का किया बीजेपी ने बिरोध, PM केयर्स फंड से बना है प्लांट, सीएम का उद्घाटन करना समझ से परे : संजय सेठ

रांची से अनुशील ओझा की रिपोर्ट
राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में आज कोबास मशीन, पीएसए प्लांट, सेंट्रल लैब और 256 स्लाइस की सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था . इस कार्यक्रम में CM हेमंत सोरेन को मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना था आयोजित इस कार्यक्रम में रांची के सांसद संजय सेठ और कांके के विधायक समरी लाल को भी भाग लेना था, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया. .नियमानुसार पूरे समाहरोह की तैयारी की गई थी थी. सुरक्षा के पुरे पुरे इंतज़ाम भी कर दिया गया था . लेकिन वही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू और संजय सेठ ने इसका पुर जोर बिरोध किया, संजय सेठ ने ऐसा कहा की अगर जब काम प्रधानमंत्री द्वारा करवाया गया है तो आप यहाँ उद्घाटन कर के क्या दिखाना चाहते है । वही निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट कर इसका पूरा पूरा बिरोध किया है। ऐसा माना जा रहा है की बीजेपी के बिरोध के कारन ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिच कार्यक्रम से ही वापस लौट गए ।
Sanjay Seth
इन्हे भी पढ़े : – गुमला, शहर के दीप नगर में दिनदहाड़े रिटायर्ड आर्मी मैन की गला रेत कर हत्या
खैर , CM हेमंत सोरेन ने सदर अस्पताल पहुंचकर पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया. जिसके बाद वो सीधे रिम्स पहुंचे और कोरोना व अन्य वायरस की जांच के लिए लगाये गए कोबास मशीन का उद्घाटन कर वापस लौट गए.
ट्रॉमा सेंटर में संयोजित किया गया था मुख्य कार्यक्रम
Whatsapp Image 2021 10 06 At 5.34.24 Pm
मुख्य कार्यक्रम रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में संयोजित किया गया. यहां से ऑनलाइन 19 जिलों के में लगे पीएम केयर्स फंड से पीएसए प्लांट का उद्घाटन होना था. CM. हेमंत सोरेन इसी ट्रामा सेंटर से राज्य के सभी जिलों का उद्घाटन करते लेकिन बीजेपी के रांची से संसद संजय सेठ के दिए गए बयान के कारन रिम्स में संयोजित कॅरियक्रम को आधे में ही छोड़ कर वापस लौट गए ।
इन्हे भी पढ़े : – जिलावासियों को मिलेगी पीएसए प्लांट की सौगात,CM हेमन्त सोरेन आज सदर अस्पताल और कल्याण हॉस्पिटल में बनाये गये ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे।

ट्रामा सेंटर में संयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह, स्वास विभाग के संयुक्त सचिव डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, निदेशक रिम्स डॉ कामेश्वर प्रसाद, एड्स कंट्रोल सोसायटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर भुवनेश प्रताप, प्रभारी कुलपति कामिनी कुमार इस कार्यक्रम में मौजूद रहे .वही रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री किसी महत्वपूर्ण काम के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via