20210404 154553

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पूर्व विधायक श्री विष्णु भैया के निधन पर मेडिका अस्पताल पहुंचे, शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया.

राँची : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने जामताड़ा के पूर्व विधायक श्री विष्णु भैया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वे आज मेडिका अस्पताल पहुंच कर दिवंगत के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उनका ढाढ़स बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री विष्णु भैया के साथ उनके राजनीतिक और पारिवारिक संबंध थे। अपने सार्वजनिक जीवन में जिनके साथ वे खड़ा रहे, पूरी निष्ठा के साथ उनका साथ निभाया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के सुख दुख में हमेशा उनके साथ खड़ा रहते थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी। अस्पताल में मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के अलावा दिवंगत श्री विष्णु भैया की पत्नी श्रीमती चमेली देवी, समधी श्री उमेश कुमार सिंह, पुत्र वधू श्रीमती अर्पिता भैया, पुत्री श्रीमती सुजाता सिंह और दामाद श्री हरिओम सिंह समेत अन्य परिजन मौजूद थे।

कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामले, सतर्कता बरतें
मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर झारखंड में भी दस्तक दे चुकी है । हर दिन संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है । उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कोविड- 19 को हल्के में ना लें । इस महामारी से बचाव को लेकर सतर्क रहें और पूरी सावधानी बरतें । टीकाकरण भी जरूर करवाएं ।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और सरकार को सहयोग करें
मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें ।मास्क का इस्तेमाल और सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें ।आपके सहयोग से ही कोरोना महामारी के प्रति चल रही लड़ाई जीत सकते हैं।

Share via
Send this to a friend