अपने परिवार को बचाने के लिए घरों के अंदर रहे लोग : विधायक.
सिमडेगा : विधायक भूषण बाड़ा ने कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को सतर्कता बरतने का आग्रह करते हुए सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश मे तांडव मचा रही है। कोरोना वायरस के आगे सभी देश बेबश और लाचार नजर आ रही है। सरकार हमारी सुरक्षा के लिए कदम उठा रही है। लेकिन देखा जा रहा है कि जनता सरकार के निर्देशों को नजर अंदाज कर रही है। आखिर में प्रशासन और पुलिस को सख्ती अपनानी पड़ रही है।
उन्होंने कहा है कि किसी जनता के लिए न सही कम से अपने परिवार को बचाने के लिए लोग सतर्कता बरते। अभी सभी लोगों को जाति-धर्म, ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी से ऊपर उठकर एक ईमानदार इंसान बनने की जरूरत है। सभी लोगों को एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ने की जरूरत है। लोग संयम बरते। सरकार आपके साथ है। आप बस अपने घरों से अनावश्यक बाहर निकलने से बचे। सभी लोगों को बार बार साबुन से हाथ धोने की अपील करें। भीड़ भाड़ वाले जगहों में जाने से परहेज करने, हाथ मिलाने से परहेज करने की भी सलाह दें। ताकी समय रहते कोरोना वायरस से निपटा जा सके। कहा है कि बिना जरूरी काम से बाहर निकलने वालों की पुलिस सख्ती से निपटना शुरू कर दिया है। आपकी सेवा में सरकार और प्रशासन है आप उनका सहयोग करें,घर मे रहें।