आईपीएल में आज केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाने वाला मैच स्थगित, दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
कोरोना का संक्रमण अब आईपीएल में भी दिखने लगा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मैच खेला जाना था। इस मैच को स्थगित कर दिया गया है। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। यह मैच 3 मई को शाम 7:30 बजे से खेला जाना था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आरसीबी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘केकेआर और आरसीबी के बीच आज खेला जाने वाला मैच बीसीसीआई द्वारा रिशेड्यूल कर दिया गया है। वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आईपीएल सेफ्टी गाइडलाइन्स को देखते हुए यह फैसला लिया गया। हम वरुण और संदीप के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’






