ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान में 10 वर्षीय बाघ शिवा की मौत की खबर.
राँची : ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान में 10 वर्षीय बाघ शिवा की मौत की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार शिवा पिछले 4 दिनों से बीमार चल रहा था। जू के डॉक्टर ने शिवा की मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि शिवा का एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आया है. इसके बाद RTPCR टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया है। बाघ बुखार और संक्रमण से पीड़ित था। उसके कोविड जांच के लिए नमूने आईवीआरआई (IVRI) बरेली भेजे जा रहे हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कोरोना संक्रमण के बीच बाघ के मौत ने चिड़ियाघर प्रबंधन सकते में आ गया है। जानवरों की सुरक्षा को लेकर ज़ू के अधिकारी चिंतिंत हो गए हैं। अगर रांची के चिड़ियाघर में हुई बाघ की मौत कोरोना वायरस की वजह सामने आती है तो ये बड़ा चिड़ियाघर में मौजूद बाकि जानवरों और कर्मचारियों के लिए भी यह खतरा बड़ा हो सकता है। हालांकि, लॉकडाउन की वजह से चिड़ियाघर आम लोगों के लिए बंद है। इधर, बाघ की मौत के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।







