Korona 1

COVID-19:-तेजी से बढ़ रहा है झारखण्ड में कोरोना , पेंडिंग है कोरोना जाँच के कई सैंपल , धीरे धीरे बढ़ रहे है संक्रमण

COVID-19

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है। जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण के 89 छात्राओं समेत 103 संक्रमित मामले मिले हैं। स्कूल में मिले संक्रमण के मामले बड़ा संकेत है कि खतरा और बढ़ सकता है। रोज औसतन साढ़े चार हजार से पांच हजार सैंपल की जांच की जा रही है।
बढ़ता संक्रमण का दायरा
राज्य में संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है। राज्य में पिछले छह दिनों के आंकड़े पर नजर डाले तो राज्य में 306 मरीज मिले हैं। जबकि, 01 से 10 अप्रैल (10 दिन) के बीच राज्य भर में 78 नए मरीजों की पहचान हुई। यानी प्रतिदिन औसतन 7.8 मरीज मिल रहे हैं। 25 अप्रैल के बाद से संक्रमण के आंकड़ों में भारी तेजी देखी जा रही है।

टेस्टिंग बढ़ी लेकिन पेडिंग सैंपल की संख्या भी बढ़ी
राज्य में एक तरफ सैंपल टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई गयी है वहीं दूसरी तरफ सैंपल के लिए जांच के लिए पेडिंग मामलों की संख्या 25 अप्रैल तक 6,574 हो गयी है। आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं 18 मार्च को राज्य में महज 910 सैंपल जांच के लिए पेंडिंग थे, जो 31 मार्च को 4592 हुए और 18 अप्रैल को 6171 पर पहुंच गये। राज्य में जांच रिपोर्ट के लिए कई लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इन वजहों से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।

क्यों घट रहे हैं कोरोना जांच के सैंपल
राज्य में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए लिए जा रहे सैंपल की संख्या भी लगातार घट रही है। झारखंड में 26486 सैंपल यानी प्रतिदिन औसतन 4414 सैंपल की जांच की गयी। इसमें केवल 25 अप्रैल को ही राज्य में 7640 सैंपल की जांच हुई। इससे पहले 19 अप्रैल को 5190, 10 अप्रैल को 1840 जबकि बीते 31 मार्च को राज्य भर में 1156 जांच हुई है।

किन जगहों पर सबसे ज्यादा खतरा
राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा है। संक्रमण के मामलों में एक तरफ बढ़त दर्ज की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि इस वेरिएंट से ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है। बुधवार को आंकड़े जारी नहीं किए गये। पूर्वी सिंहभूम के बाद राजधानी रांची में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via