इलेक्ट्रानिक्स दुकान में आग लगने से करोड़ों के नुकसान
संजय कुमार बोकारो
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बोकारो: बोकारो जिला के उपनगर चास शहर के मेन रोड स्थित एक इलेक्ट्रानिक्स दुकान में आग लगने से करोड़ों के नुकसान की संभावना जतायी जा रही है। यह आग कैसे लगी और कितने का नुकसान हुआ, अभी पता नहीं चल पाया है। आग दुकान की पहली मंजिल पर स्थित गोदाम में लगी और फिर भड़क कर फैल गयी। आग लगने से घनी आबादी के बीच स्थित इस दुकान से सटी अन्य दुकानों के लोग भी परेशान हो गये। आग पर नियंत्रण के लिए झारखंड सरकार व बोकारो स्टील प्लांट के फायर दस्ते की 5 गाड़ियों को लगाया गया। फायर दस्ता आग पर काबू पाने में लगा है। आग विद्युत के शार्ट सर्किट से लगी या किन्ही और कारणों से इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है।
यह दुसरा अवसर है जब उक्त दुकान में आग लगी और फिर विकराल हो गयी। कुछ साल पहले भी इस दुकान में आग लगी थी और भारी नुकसान हुआ था। अब फिर से इसी दुकान में आग लगना लोगों को सहजता से नहीं पच पा रहा। कई तरह की चर्चा की जा रही है। कुछ लोग आग को साजिश भी बताने में लग गये हैं। बहरहाल आग हादसा है, साजिश है या फिर इसके लगने की वास्तविक वजह क्या है, इसको लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। काफी मशक्कत के आज पर नियंत्रण पा लिया गया है। आग से हुए नुकसान का अभी आंकलन संभव नहीं हो पाया है।







