Img 20201208 Wa0061

मेन रोड को आदर्श बनाने की कवायद.

Team Drishti.

रांची : राजधानी रांची की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से चैंबर भवन में यातायात पुलिस अधीक्षक ने झारखण्ड चैंबर ऑफ़ काॅमर्स के साथ बैठक की। बैठक में मेन रोड व्यवसायी संघ, रोस्पा टाॅवर व्यवसायी संघ, जी.ई.एल. चर्च शाॅप एसोसियेशन, सर्राफा एसोसियेशन, डेली मार्केट एसोसिएशन के अलावा मेन रोड के कई व्यापारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान ट्राॅफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि राजधानी रांची की यातायात व्यवस्था में सडकों पर अतिक्रमण एक मुख्य बाधक है। दुकानदारों द्वारा अपने दुकान/प्रतिष्ठान के बाहर सडकों पर अपने सामान को रखने से शहर का यातायात बाधित हो रहा है। सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा मेन रोड को आदर्श रोड के रूप में विकसित किया जायेगा। बुधवार से प्रशासन द्वारा मेन रोड में ड्राइव चलाया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि सडकों को अतिक्रमणमुक्त रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें और निर्धारित पार्किंग पडाव पर ही वाहनों को पार्क करायें ताकि अनावश्यक रूप से किसी को कठिनाई नहीं हो।

बैठक में उपस्थित व्यवसायियों ने भी यह स्वीकार किया कि यातायात और पार्किंग की समस्या के कारण उनका व्यापार भी बाधित हो रहा है। व्यापारिक गतिविधियों को गति देने के लिए शहर में सुगम यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था करना अतिआवश्यक है। चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि सडकों पर व्यवसायिक गतिविधि का फेडरेशन चैंबर कभी समर्थन नहीं करता है। किंतु जिला प्रशासन को सभी छोटे-बडे व्यापारी को एक दृष्टि से देखते हुए ही किसी प्रकार की कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, यातायात से आग्रह किया कि व्यापारियों को बिना परेशान किये हुए यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाय और स्ट्रीट वेंडर्स को उनके निर्धारित स्थान पर लगाने हेतु अपेक्षित कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने मेन रोड के समस्त व्यवसायियों की ओर से यातायात पुलिस अधीक्षक को मेन रोड को आदर्श रोड बनाने में अपेक्षित सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान मेन रोड में निर्धारित पड़ाव पर ही वाहनों की पार्किंग करने एवं नो एंट्री में वाहनों का प्रवेश नहीं करने पर भी सहमति बनाई गई।

बैठक में चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, महासचिव धीरज तनेजा, सह सचिव मुकेश अग्रवाल, रोस्पा टाॅवर से विजय मिनोचा, मेन रोड व्यवसायी समिति से राजेंद्र प्रसाद, मेन रोड दुकानदार समिति से बिनोद टेकरिवाल, रौनक टेकरिवाल, डेली मार्केट दुकानदार समिति की ओर से मो. शम्मीर, हाजी फिरोज, हाजी मो. हासिम के अलावा मेन रोड के कई व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via