IMG 20210628 WA0050

रांची पुलिस साइबर सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आठ साइबर अपराधियों को दबोचा.

राँची : रांची पुलिस साइबर सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आठ साइबर अपराधियों को धर दबोचा। जिनके पास से लैपटॉप, कई मोबाइल, राउटर और कुछ अन्य सामग्री जप्त किए गए हैं। वहीं पुलिस को देख कई साइबर अपराधियों द्वारा अपने मोबाइल तोड़ देने की खबर है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जबकि सरगना फरार बताया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी की सूचना पर साइबर सेल की डीएसपी यशोधरा व उनकी टीम ने हटिया के सिंह मोड़, विकास नगर रोड नंबर-दो स्थित पार्वती सदन में धावा बोला। इस छापामारी में आठ साइबर अपराधियों को धर दबोचा। बताया जाता है कि उक्त साइबर क्रिमिनल दो गिरोह बनाकर कई राज्यों में ‌ अपना ठगी कारोबार संचालित कर रहे थे। यह गिरोह लोगों और व्यापारियों को लैपटॉप और मोबाइल पर मेल से लिख भेजा करते थे उसके बाद उन्हें अपना शिकार बनाते थे।

पुलिस इसे जगन्नाथपुर थाने में पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक टीम के दो सरगना हैं। एक दुबई और एक दिल्ली से गिरोह को संचालित करने में लगा हुआ है। पूछताछ में अपराधियों का कहना है कि इन्हें गिरोह के सरगनाओं के द्वारा 25 हजार से 30 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाता था।

Share via
Send this to a friend