Whatsapp Image 2022 01 12 At 16.22.39 1 Scaled

BMW , THAR JEEP , MG Hector , XUV रखने वाले नक्सली के झारखण्ड पुलिस के गिरफ्त में , इनकी कहानी है निराली

झारखण्ड पुलिस को  गुप्त सूचना मिली की निवेश कुमार, शुभम पोद्दार, ध्रुव सिंह एवं अमीर चन्द नामक व्यक्ति के द्वारा PLFI सुप्रिमो दिनेश गोप को हथियार, गोली, सीम कार्ड एवं अन्य जरूरत के सामान सप्लाई किया जाता है एवं इसमें लेवी से वसूले गये पैसे का उपयोग PLFI संगठन के चलाने हेतु किया जाता है। इस सूचना के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक राँची के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर राँची के निर्देशन में एक SIT टीम का गठन किया गया। SIT टीम के द्वारा  धुर्वा डैम के पास छापामारी की गई जहाँ से  आर्य कुमार सिंह एवं अमीर चन्द उर्फ चाचा को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से PLFI को सप्लाई किये जा रहे जियो कम्पनी का 5 सीम कार्ड बरामद किया गया। घटनास्थल से तीन लोग   निवेश कुमार , शुभम पोद्दार ,ध्रुव सिंह भागने में सफल रहे।

  इस मामले में UP Registration की  थार जीप और BMW बरामद किया गया।  इन्ही के निशानदेही पर निवेश कुमार को बिहार के बक्सर से गिरागतार किया गया जब इस पुरे मामले की छानबीन की गयी तो  61 लाख 31 हजार 500 रू0, एक 7.65 बोर का खुला हुआ पिस्टल, 9 एम एम का 13 कारतुस, 7.65 एम एम का 18 कारतुस तथा 380 एम एम का 01 कारतुस कुल 32 कारतूस बरामद किया गया। इस कांड के फरार अभियुक्त 1. निवेश कुमार 2. शुभम पोद्दार एवं 3. ध्रुव सिंह की गिरफ्तारी हेतु भागने के सभी सम्भावित जिलों के सभी थाना प्रभारी एवं एयरपोर्ट ऑथरिटी से सम्पर्क स्थापित कर अलर्ट कराया गया। निवेश कुमार के दिल्ली में छुपे होने की सूचना पर इनलोगों की गिरफ्तारी हेतु यशोधरा पुलिस उपाधीक्षक साईबर सेल राँची के नेतृत्व में एक टीम दिल्ली भेजी गयी।
सोना सोबरन धोती साड़ी योजना (jharkhand sona sobran dhoti saree yojna ) के तहत सरकार ने 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया राज्य के 57.11 BPL लाख परिवार होंगे लाभान्वित
इसी क्रम में गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि वे लोग दिल्ली छोड़कर उत्तर प्रदेश के रास्ते बक्सर बिहार होते हुए कहीं अन्यत्र भागने की फिराक में हैं। तत्पश्चात श्री सुनिल कुमार तिवारी, पु०नि० सह थाना प्रभारी नामकुम थाना राँची के नेतृत्व में एक टीम बक्सर बिहार के लिए भेजी गई एवं औद्योगिक थाना बक्सर के सहयोग से फरार अभियुक्त 1. निवेश कुमार 2 शुभम पोद्दार एवं 3. ध्रुव सिंह को दिनांक 11.01. 22 को सुबह करीब 07:00 बजे औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नदी पुल पर कार MG Hector Reg. No.- WB-02-AP-2754 से उक्त तीनों अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया।
Whatsapp Image 2022 01 12 At 16.22.34

उनके पास से कुल 12.21,710 /- रू०. मोबाईल फोन – 19 पीस, पेन ड्राइव- 01 पीस, हेडफोन-01 पीस, जियो सीम कार्ड- 03 पीस, एयरटेल सीम कार्ड- 01 पीस, वोडाफोन सीम कार्ड- 01 पीस, बी०एस०एन०एल० सीम कार्ड 01 पीस, स्मार्ट वॉच- 01 पीस, चाँदी जैसा सीकडी- 01 पीस, आधार कार्ड- 05 पीस, ड्राईविंग लाईसेन्स- 02 पीस पेन कार्ड- 02 पीस, ए0टी0एम0- 02 पीस एवं एक कार MG Hector Reg. No.- WB-02-AP-2754 की बरामदगी की गई। इन लोगों के Arresting के पश्चात इनके पास से जो समान जप्त किये गये है उसमें Modern एवं sophisticated weapons इत्यादि का Image प्राप्त हुये है।
झारखंड के चार जिलों में भाकपा माओवादियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है

उससे यह प्रबल संभावना है कि इनलोगों का Connection किसी Interstate Arms supplier Gang या संगठन से हो। साथ ही विभिन्न उग्रवादी संगठनों को हथियार एवं गोला बारूद की आपूर्ति भी कराई गई हो। इस पूरे मामले में अग्रतर Investigation किया जा रहा है। झारखण्ड पुलिस की इस Raid से PLFI Supremo दिनेश गोप के अर्थतंत्र (लेवी के पैसे, निवेश, बैंक एकाउंट, लॉकर, अन्य कंपनी) को गहरा झटका लगा है। इस प्रकार झारखण्ड पुलिस का PLFI के खिलाफ यह एक विशेष सफलता मानी जा सकती है।
कुल बरामद सामान:

1. PLFI का पर्चा- कुल 70 पीस
2 नक्सलियों के लिए जंगल में उपयोग में लाया जाने वाला पोर्टेबल टेन्ट-15
पीस
3. नक्सलियों के लिए जंगल में उपयोग में लाया जाने वाला Sleeping Bag
107 पीस
4. स्कूटी JH-23-A-5239
5. जाइलो पंजियन सं०- JH-01-AT-4221
6. BMW Car Registration No-UP-16AT-9898 7 थार जीप (Modified) Reg. No. PB-32-S-1767
8. कुल 7703210/- रू० (सतहतर लाख तीन हजार दो सौ दस रू०)
9. एक 7.65 बोर का खुला हुआ पिस्टल, 10.9 एम एम का 13 कारतूस, 7.65 एम एम का 18 कारतुस तथा 380 एम एम
का 01 कारतस, कुल 32 कारतूस 11. मोबाईल फोन कुल 31 पीस
12. पेन ड्राइव 01 पीस
13. सीम कार्ड जियो का 08 पीस, एयरटेल का 01 पीस, वोडाफोन का 01 पीस,
बी०एस०एन०एल० का 01 पीस, कुल सीम कार्ड 11 पीस
14. स्मार्ट बाँध- 01 पीस 15 हेडफोन- 01 पीस
16. चाँदी जैसा सीकडी (चैन)- 01 पीस 17. आधार कार्ड 05 पीस18. ड्राईविंग लाईसेन्स – 02 पीस 19 पेन कार्ड- 02 पीस
20. ए0टी0एम0- 02 पीस
21. एक कार – MG Hector Reg. No.- WB-02-AP-2754
22. एक्सoयु०वी 500 पंजियन सं०- DL-12-CA-2394
भियुक्तों की गिरफ्तारी:
1. निवेश कुमार उम्र 32 वर्ष पे०-सुभाष पोद्दार उर्फ सुभाष पासवान सा०-
बगान आदर्श नगर धुर्वा थाना धुर्वा जिला राँची
2. शुभम पोद्दार उम्र-20 वर्ष पे0- अशोक पोद्दार सा०- कुम्हार टोली कर्रा थाना+जिला खुंटी
आम
रोड
3. ध्रुव कुमार सिंह उम्र 32 वर्ष पे०-बलराम सिंह सा0-बी 1459 सेक्टर 2 जगन्नाथपुर जिला राँची 4. अमीर चन्द उम्र 29 वर्ष पे0-स्व0 लखन चौधरी, सा० जे०पी० मार्केट धुर्वा
थाना धुर्वा जिला रॉची 5. आर्या कुमार सिंह उम्र 19 वर्श पे० बिरेन्द्र कुमार सिंह, सा०-कुम्हार टोली,
कर्रा रोड थाना+जिला- खुंटी 6. उज्जवल कुमार उर्फ लिपु उम्र 18 वर्ष पे०-राजेश साहु सा0- कर्रा रोड
थाना+जिला- खुंटी
7. प्रवीण कुमार उम्र 35 वर्ष पे0-सुभाष पोद्दार उर्फ सुभाष पासवान सा0- आम बगान आदर्श नगर धुर्वा थाना धुर्वा जिला राँची 18. सुभाष पोद्दार उर्फ सुभाष पासवान पे०-स्व0 हीरालाल सा0- आम बगान
आदर्श नगर धुर्वा थाना धुर्वा जिला राँची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via