Nia 2

Ranchi News:-कड़ी सुरक्षा के बिच हुई दिनेश गोप की पेशी , 7 दिनों की मिली रिमांड संगठन से जुड़े दूसरे नक्सलियों के ठिकानों का पता लगायेगी एनआईए

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

पीएलएफआई के प्रमुख दिनेश गोपे आज एनआईए कोर्ट में मौजूद थे। सुनवाई के दौरान, सख्त सुरक्षा उपाय थे। दिनेश गोप का चेहरा छुपा हुआ था। दिनेश गोप को अदालत द्वारा उत्पादन के बाद 7 दिनों के लिए निया रिमांड पर रखा गया था। एनआईए ने 15 दिन की पकड़ के लिए कहा था। एनआईए इस समय के दौरान समूह के बारे में इस समय उससे बड़े पैमाने पर सवाल करेगा और अन्य नक्सलियों के ठिकाने के बारे में पूछताछ करेगा।

नेपाल से पकड़ा गया था दिनेश गोप

पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के नेता दिनेश गोप को शनिवार को हिरासत में लिया गया। खूंखार नक्सली को पड़ोसी देश नेपाल में पकड़ा गया है। शाम साढ़े पांच बजे उन्हें दिल्ली से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया गया, जहां सुरक्षा कड़ी थी. सुरक्षा बलों के लिए दिनेश गोप की गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण जीत का प्रतिनिधित्व करती है। झारखंड पुलिस ने 25 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। उसे एक लाख रुपये का इनाम भी दिया गया। एनआईए द्वारा एक ही समय में 5 लाख।

नेपाल में रहकर संगठन को मजबूत कर रहा था दिनेश गोप

दिनेश गोप नेपाल में रहकर झारखंड में अपने संगठन को आगे बढ़ा रहा था। झारखंड में उनके कुछ समर्थक नेपाल को वह लेवी भेजते थे जो अन्य पीएलएफआई उग्रवादियों ने जमा की थी। दिनेश गोप नियमित कॉल पर कभी किसी से बात नहीं करते थे। उन्होंने खुद को तकनीकी रूप से इस हद तक मजबूत कर लिया था कि कोई भी उनसे आसानी से संपर्क नहीं कर सकता था। लेवी से मिले पैसे को भी दिनेश गोप ने नेपाल में निवेश किया। दिनेश गोप ने भी वहां खुद को स्थानीय लोगों से अलग एक व्यक्ति के रूप में स्थापित किया था।

अपने लोकेशन की जानकारी किसी को नहीं देता था दिनेश गोप
दिनेश गोप पूरी कोशिश करता था कि उसके लोकेशन का किसी को पता ना चले। झारखंड पुलिस के साथ एनकाउंटर के दौरान जब दिनेश गोप को गोली लगी तो उसने सुरक्षित ठिकाने के रूप में नेपाल को चुना। वह किसी पीएलएफआइ उग्रवादी को मिलने के लिए नहीं बुलाता था। वह ऐसे लोगों को अपने लोकेशन की कोई जानकारी नहीं देता था जो पुलिस की रडार में है। अब एनआईए पूछताछ में उससे संगठन के कई बड़े राज जानेगी

 

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via