Po

Ranchi News:-15 जून तक बढ़ाई गयी थी हिरासत अवधि, रिम्स में भर्ती है पूजा सिंघल चल रहा है इलाज

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

खूंटी में मनरेगा घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निलंबित चल रही आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की पेशी ईडी की विशेष अदालत में आज होनी है। इस वक्त पूजा सिंघल अस्पताल में भर्ती हैं जहां रिम्स के न्यूरोलॉजी विभाग में उनका इलाज चल रहा है।

बिरसा मुंडा जेल से तबीयत खराब होने के बाद भेजी गयी थी रिम्स
बिरसा मुंडा जेल से तबीयत खराब होने के बाद भेजी गयी थी रिम्स
जमानत के लिए कई बार दी याचिका नहीं मिली जमानत
जमानत के लिए कई बार दी याचिका नहीं मिली जमानत

पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार, खूंटी के तत्कालीन सहायक अभियंता शशि प्रकाश और तत्कालीन जेई राम विनोद प्रसाद सिन्हा की भी पेशी होगी। पिछली सुनवाई पांच जून को हुई थी, जहां ईडी के स्पेशल कोर्ट के जस्टिस पीके शर्मा ने सभी की न्यायिक हिरासत अवधि 15 जून तक के लिए बढ़ा दी थी। आज न्यायिक हिरासत अवधि का अंतिम दिन है।

ईडी की स्पेशल कोर्ट नहीं पहुंची थी पूजा सिंघल
पांच जून को आईएएस पूजा सिंघल की ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में पेशी थी लेकिन रिम्स में इलाजरत रहने के कारण उनकी पेशी नहीं हो सकी थी। जबकि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीए सुमन कुमार, खूंटी के तत्कालीन सहायक अभियंता शशि प्रकाश और तत्कालीन जूनियर इंजीनियर राम विनोद प्रसाद सिन्हा की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी। जहां सुनवाई के बाद न्यायाधीश पीके शर्मा ने सभी की न्यायिक हिरासत अवधि 15 जून तक बढ़ा दी थी।

आरोप हो चुके हैं गठित
खूंटी मनरेगा घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी निलंबित आईएस पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार और सहायक अभियंता शशि प्रकाश के खिलाफ 10 अप्रैल दिन सोमवार को ईडी कोर्ट में आरोप गठित किया जा चुका है। यह चार्ज फ्रेम प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत किया गया है। इन्हीं धाराओं के तहत तीनों को कोर्ट में ट्रायल का सामना करना होगा। मामले में पूर्व में पूजा सिंघल की ओर से ईडी कोर्ट में डिस्चार्ज पिटिशन दाखिल किया गया था जिसे 3 अप्रैल को ईडी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने खारिज कर दिया था। वहीं तीन अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोप गठित करने की तिथि 10 अप्रैल मुकर्रर की थी।

16 मई से रिम्स में इलाजरत हैं पूजा सिंघल
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी निलंबित आईएस पूजा सिंघल 16 मई से रिम्स में इलाजरत हैं। 16 मई की शाम पांच बजे उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्होंने सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आने और स्त्री रोग संबंधी शिकायत की थी। उस दौरान वह थोड़ी देर के लिए बेहोश भी हो गई थी। जहां से जेल प्रबंधन ने उन्हें इलाज के लिए रिम्स भेज दिया था। फिलहाल रिम्स में पूजा सिंघल का इलाज न्यूरोलॉजी विभाग में हो रहा है। उनका इलाज डॉक्टर सुरेंद्र कुमार की देखरेख में किया जा रहा है। पूजा सिंघल ने अप्रैल 2023 में सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद ईडी कोर्ट में सरेंडर किया था। जिसके बाद से उन्हें जेल भेज दिया गया था।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via