उत्पाद विभाग नें अवैध देसी शराब कारोबार के विरुद्ध चलाया अभियान.
जामताड़ा : उत्पाद विभाग की ओर से अवैध देसी शराब कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है। इसी कड़ी में कुंडहित थाना क्षेत्र के मोड़ाबेरिया गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। टीम की ओर से चार जगह पर छापेमारी की गई। जहां अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान दो जगह से कारोबारी भागने में सफल रहे। वहीं दो स्थानों से दो व्यक्ति को पकड़ कर जामताड़ा लाया गया।
छापेमारी के दौरान लगभग 800 किलो जावा महुआ एवं 16 लीटर चुलाई शराब नष्ट किया गया है। उत्पाद विभाग की ओर से फरार दो अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी गई है। वहीं हिरासत में लिए गए दो व्यक्ति से जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया। गया उक्त जानकारी अवर उत्पाद निरीक्षक किशोर कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में लगातार विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। हमे गुपत सूचना मिली थी कि मोड़ाबेरिया में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। उक्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।
जामताड़ा, कार्तिक सिंह