SmartSelect 20210412 191726 Gallery

राँची के सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, राँची सहित पूरे झारखण्ड के मंदिरों को खोलने का किया आग्रह.

राँची : राँची सहित पूरे झारखण्ड के।मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की माँग करते हुए राँची के सांसद श्री संजय सेठ ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में श्री सेठ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से उबरने के बाद हम धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार ने सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, पार्क, जिम व बस परिचालन शुरू करने की अनुमति भी दे दी है। अब तक मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद ही रखा गया है जबकि देश के अधिकतर राज्यों में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोल दिए गए हैं। इसमें कोरोना को लेकर सरकारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को लेकर भी सरकार के द्वारा संख्या व अन्य आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सांसद श्री सेठ ने कहा है कि सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए राँची सहित राज्य के सभी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की अनुमति दी जाए। इस विषय में मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या सुनिश्चित करने व कोरोना संक्रमण से बचाव के अन्य निर्देशों का भी पालन सख्ती से हो, इसका ध्यान रखा जाए। सांसद ने विश्वास जताया है कि इस विषय पर मुख्यमंत्री गंभीरतापूर्वक विचार कर सार्थक पहल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via