FB IMG 1632575527877

मुख्यमंत्री के छोटे भाई बसंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की मांग क्यूं आया अचानक रघुवर दास को बसंत सोरेन पर प्यार

राजधानी रांची में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पंडित दिन दयाल उपाध्याय के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक बड़ा बयान दिया है।  उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अनुभवहीन और फ्लॉप मुख्यमंत्री करार देते हुए उनके छोटे भाई बसंत सोरेन को सीएम बनाने की मांग की है। आखिर बसंत सोरेन पर इतना प्यार आखिरकार क्यों आया इसकी वजह तो रघुवर दास को ही मालूम होगा लेकिन रघुवर दास के इस बयान के बाद कई दबी जुबान से चर्चा तेज हो गई है। और सोशल मीडिया पे चर्चाएं भी तरह तरह की देखने को मिल रही है। जितनी मुंह उतनी बात अब लगातार सुनने को मिल रही है, लेकिन कोई भी अभी कैमरे पर कुछ नहीं कहना चाहता।
सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, परीक्षा देने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे बिद्यार्थी।
दरअसल रघुवर दास ने कहा है जेएमएम में कई ऐसे वरिष्ठ विधायक हैं जिनका लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है जैसे नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, लोबिन सोरेन जैसे सीनियर नेता को सीएम बनाना चाहिए। अगर वो सोरेन परिवार से ही किसी को मुख्यमंत्री चाहते है सीता सोरेन है युवा नेता बसंत सोरेन है जिन्हें जेएमएम का अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।
UPSC Result 2020: बिहार (कटिहार )के शुभम कुमार बने UPSC 2020 टॉपर, झारखंड (देवघर)के शुभम को मिला 196वां स्थान

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend