पुलिस संस्मरण दिवस,डीजीपी नीरज सिन्हा ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किया और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
पुलिस संस्मरण दिवस पर गुरुवार के दिन डोरंडा स्थित जैप वन परिसर में डीजीपी नीरज सिन्हा ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किया और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस बीच देश की आंतरिक सुरक्षा में सहीद होने वाले रांची सहित झारखंड के हर वीर शहीदों और झारखण्ड के बीर जवानो को भी याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की गई. डीजीपी और अन्य पद अधिकारियों ने शहीदों के परिवार के दु:ख को भी बांटने की कोशिश की गई.
इन्हे भी पढ़े :- JMM विधायकों की खरीद- बिक्री मामले की जांच कर रहे हटिया एएसपी का तबादला ।
डीजीप नीरज सिन्हा ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कहा कि राज्य का गठन के बाद से साल 2000 से अब तक कई अधिकारी और जवान आंतरिक सुरक्षा में अपनी सहादत हस्ते हस्ते दे दी हैं. डीजीपी नीरज सिन्हा ने पुलिस पदाधिकारी व जवानों की शहादत को याद करते हुए ऐसा कहा है कि हम उन शहीद पुलिस पदाधिकारियों और वीर जवानों को याद कर रहे हैं,जिन्होंने समाज में शांति और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए उग्रवादियों और अपराधियों से लोहा लेते हुए अपनी जान की क़ुरबानी हस्ते हस्ते दे दिया है.
इन्हे भी पढ़े :- झारखंड कैबिनेट की बैठक कल, कई प्रस्तावों पर मिलेगी सहमति।