WhatsApp Image 2021 12 25 at 5.22.04 PM 1 scaled

रांची रिवोल्ट – जनमंच एवं मोराबादी मैदान बचाओ संघर्ष समिति का चिपको आन्दोलन 26 को, जान दे देंगे लेकिन पेड़ों को काटने नही देने: डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

रांची : आज दिनांक 25-12-2021 दिन शनिवार को रांची रिवोल्ट जनमंच एवं मैदान बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों की एक आपात बैठक नॉर्थ मोराबादी मैदान स्थित कराटे प्रशिक्षण स्थल में पूर्वाहन 9:00 बजे संपन्न हुई। इससे पूर्व बैठक में क्रिसमस पर्व एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर बधाई दी गई । बैठक में मोराबादी मैदान एवं झारखंड प्रदेश के अन्य खेल मैदानों के अतिक्रमण विषय पर चिंता व्यक्त की गई। मोराबादी मैदान स्थित कराटे प्रशिक्षण स्थल पर एक साजिश के द्वारा हमारे स्थानीय निवासियों द्वारा ही द्वारा लगाए गए विभिन्न वृक्षों को काटने की पर चिंता व्यक्त किया गया।आज हुई इस बैठक को संबोधित करते हुए रांची रिवोल्ट – जनमंच एवं मोराबादी मैदान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि हम अपनी जान दे देंगे लेकिन खेल मैदानों की एक पेड़ भी किसी भी कीमत पर काटने नहीं देंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

WhatsApp Image 2021 12 25 at 5.22.04 PM

इन्हे भी पढ़े :- होपवेल अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित 25 यूनिट रक्त संग्रहित रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद : डॉ. शाहबाज आलम

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि कल दिनांक 26-12-2021 को पूर्वाहन 9:00 बजे झारखंड चिपको आंदोलन की शुरुआत मोराबादी मैदान से की जाएगी तथा मैदान को बचाने के लिए क्रमवार आंदोलन चलाई जाएगी।आज की बैठक की अध्यक्षता डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने की मंच संचालन विजय दत्त पिंटू एवं धन्यवाद ज्ञापन विमल दीप लाल ने किया।आज हुई इस बैठक में मुख्य रूप से विमल दीप लाल, राहुल कालिंदी, अमृत मुंडा संदीप लाल, चंदन कुमार, रत्ना तिर्की, सोनी सिंह, आशु तिर्की, सूरज कुमार सिन्हा,राकेश रंजन बबलू,जयदीप कुमार,मुन्ना यादव, नरेंद्र कुमार, कमल सिंह, एवं सुनील टोप्पो उपस्थित रहे।

इन्हे भी पढ़े :- रांची आयकर विभाग की ओर से रिटर्न दाखिल करने में मदद करने के लिए दो दिनों का विशेष शिविर लगाया जाएगा

Share via
Send this to a friend