मुख्यमंत्री की जनहित पर संवेदनशीलता का स्वागत : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू पर्यावरण हित में रांची रिवोल्ट-जनमंच की बड़ी जीत
मुख्यमंत्री ने स्केटिंग मैदान में निर्माण कार्य रोकने का दिया आदेश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : आज दिनांक 28 दिसंबर दिन मंगलवार 2021 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची रिवोल्ट – जनमंच के आंदोलन स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य बंद करने के आदेश देते हुए मैदान बचाने के लिए रांची रिवोल्ट जनमंच द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

इन्हे भी पढ़े : राज्य के सबसे बड़े ग्रिड की सौगात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर देंगे
क्या है मामला


ज्ञातव्य हो राजधानी समेत राज्य के सभी खेल मैदानों पर अतिक्रमण और निर्माण कार्य कर उसे संकुचित किया जा रहा है। जिसका लगातार विरोध करते हुए रांची रिवोल्ट-जनमंच एवं मैदान बचाओ संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी डॉ.प्रणव कुमार बब्बू के नेतृत्व में झारखंड चिपको आंदोलन की शुरुआत की गई। खिलाड़ियों ने पेड़ों से चिपक कर जान तक देने मगर पेड़ नहीं कटने देने की बातें कहते हुए प्रदर्शन किया।आज 28 दिसंबर मंगलवार को इसी क्रम में वृहद स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया इसमें 1200 से ज्यादा लोगों ने आन्दोलन के समर्थन में हस्ताक्षर किया।

मामले की जानकारी होने पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री स्वयं आंदोलन स्थल पर पहुंचे एवं जनमंच के संयोजक डॉ.प्रणव कुमार बब्बू से पूरी जानकारी लेकर तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य बंद करने का आदेश दिए। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण हित में जनमंच के कार्यों को भी सराहा।रिवोल्ट-जनमंच महापरिवार के संयोजक डॉ. बब्बू ने मुख्यमंत्री के इस आदेश का स्वागत किया और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आंदोलन अभी तबतक जारी रहेगा,जबतक कि राजधानी की समस्त खेल मैदानों में अतिक्रमण बंद नहीं होता।

डॉ. बब्बू ने कहा सौंदर्यीकरण या निर्माण कार्य के बहाने कंक्रीट के जाल से मैदानों को न घेरा जाए,खिलाड़ियों के हित में सरकार बचे सभी खेल मैदानों को बचाने के लिए नई नीति लाए और अतिक्रमण पूरी तरह बंद हो।






