झारखंड में नही लगेगा नाईट कर्फ्यू , दुकान 8 बजे बंद, शिक्षण संस्थान बंद
झारखंड में भी कोरोना की लगातार बढ़ते स्प्रेड के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (hemant soren ) की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक संपन्न हो गई है. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री(helth minister ) बन्ना गुप्ता ने मीडिया (media)को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की 75 फीसदी सुझाव को मान लिया गया है.
जानें क्या होंगी पाबंदियां
नाइट कर्फ्यू फिलहाल नहीं लगेगा
शिक्षण संस्थान 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे.
मॉल, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल केपिसिटी के हिसाब से 50 फीसदी के साथ खुलेंगे.
बाजार रात 8 बजे तक खुले रहेंगे.
दवाई, बार और रेस्टोरेंट अपने तय समय तक चालू रहेंगे.
सरकारी और निजी संस्थान 50 फीसदी मैन पावर के साथ चलेंगे.
कार्यालयों में बायोमिट्रिक एटेंडेंस पर रोक.
शादी, पार्टी और अंतिम संस्कार में कम लोगों को जुटाने का निर्देश