रामनवमी एवं सरहुल में जुलूस की झारखण्ड सरकार से मिली अनुमति (Ramnavami sarhul)
विजय दत्त पिंटू
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!केन्द्र सरकार द्वारा हटाए गए कोविड प्रतिबंधों के मद्देनजर लिया निर्णय
रांची : 2 वर्षों के लंबे अंतराल के पश्चात कोरोना (covid – 19) के महाआपदा काल के केन्द्र सरकार द्वारा हटाए गए प्रतिबंधों के मद्देनजर झारखंड सरकार ने राज्य में सरहुल एवं रामनवमी के जुलूस को निकालने की अनुमति दे दी है। इस बार कोविड-19 की कुछ पाबंदियों के साथ शोभायात्रा निकालने की अनुमति राज्य सरकार ने दी है।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने विद्यार्थियों को अनिवार्य पुस्तकों के साथ विशेष पुस्तक उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को दी मंजूरी, मंत्रिमंडल की ली जाएगी स्वीकृति : हेमन्त सोरेन (Jharkhand)
ज्ञातव्य है 4 अप्रैल को सरहुल और 10 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार है। विदित हो कि दोनों त्योहारों में शोभायात्रा निकाली जाती है। सरहुल एवं रामनवमी की शोभायात्रा को निकालने की मांग इस वर्ष बजट सत्र के दौरान कई विधायकों ने की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। विभाग ने बुधवार को अधिसूचना निकालकर रामनवमी एवं सरहुल के जुलूस को निकालने की अनुमति दे दी गई है।
गाईड लाइन की प्रमुख बातें –
◆धार्मिक जुलूस में व्यक्तियों की संख्या 100 से अधिक नहीं होगी
◆यदि एक स्थान पर अनेक जुलूस एकत्रित होते हैं या जुलूस के स्वागत के लिए व्यवस्था की जाती है तो परिणामी मण्डली में अनुमत व्यक्तियों की संख्या 1000 (एक हजार) से अधिक नहीं होगी।
◆ धार्मिक जुलूस शाम 6 बजे से पहले समाप्त होगा।
◆ पहले से रिकॉर्ड किया गया संगीत या डीजे बजाना प्रतिबंधित है।
◆ धार्मिक जुलूस के सभी सदस्य बिना किसी अपवाद के हर समय अपने हाथों को साफ करेंगे और मुंह और नाक को पूरी तरह से ढककर मास्क पहनेंगे।
◆ धार्मिक जुलूस ऊपर उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार ही जिला मजिस्ट्रेट या इस संबंध में उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी की पूर्व सहमति से ही निकाले जाएंगे।
Ramnavami sarhul



