हेमंत सोरेन (Hemant Soren)के भाई बसंत सोरेन को चुनाव आयोग का नोटिस
झारखंड का सियासी पारा एक बार फिर गरम हो गया है दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( hemant soren) को माइनिंग पट्टा में नोटिस मिलने के बाद आप उनके छोटे भाई और दुमका से विधायक बसंत सोरेन को भी चुनाव आयोग का नोटिस आया है. माइंस कंपनी का पार्टनर होने की शिकायत पर आयोग ने उन्हें नोटिस दिया है. झारखंड में इन दिनों अपने ट्विटर पर हेमंत सरकार की पोल खोलने वाले बीजेपी के गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इस दावे की पुष्टि अपने ट्विटर पर की है. अपने ट्वीट में उन्होंने एक नयी जानकारी देने की बात कहते हुए बताया है कि चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के छोटे भाई व विधायक बसंत सोरेन की सदस्यता समाप्त करने का स्पष्टीकरण पूछा है. चूंकि बीजेपी ने ही आयोग के पास सीएम हेमंत को खनन पट्टा आवंटन के मामले में शिकायत की थी. सो प्रदेश भाजपा को भी इसकी प्रतिलिपि भेजी गयी है. चूंकि कुछ दिनों पूर्व ही आयोग की ओर से सीएम हेमंत को नोटिस भेजा जा चुका है. खदान पट्टा अपने नाम पर लेने के मामले में उन्हें अयोग्य ठहराने को लेकर जारी किये गये इस नोटिस पर सियासत जारी ही थी.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एक ठो नई सूचना चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के छोटे भाई व विधायक बसंत सोरेन जी की सदस्यता समाप्त करने का स्पष्टीकरण पूछा @BJP4Jharkhand को भी प्रतिलिपि
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 5, 2022


