अधूरी प्रेम कहानी (Adhuri love story ) ,लिपस्टिक से रूम की दीवारों पर लिखा अपने दर्द की दास्तान
Adhuri love story / रिपोर्ट संजय
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!असफल लव स्टोरी जी हाँ हम आज एक ऐसे ही असफल प्यार की दास्ताँ आपको दिखाने जा रहे है जिसमे प्यार के बाद दर्द की इन्तहां हो गयी है। शुरआत में मुहब्बत तो दोनों को था और एक दूसरे के साथ जीने और मरने की कसमें भी खाई थी लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ जो प्रेमिका ने महज दो साल के अंदर अपने अंदर तमाम वादों को अधूरा छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया। और अपने दो बच्चो को अपनी मातृत्व की छाया से भी महरूम कर दिया।
अपने ओठों की लाली के लिए गए लिपस्टिक से लिखा घर के दीवारों पर इस दर्दे दास्तान को आप ध्यान से पढ़िए। आपके आख्नो से आंसू निकल जायेंगे। लिपस्टिक से लिखी गए घर के अंदर दीवारों पर लिखा है की मई इस दुनिया से अलविदा नहीं होना चाहती लेकिन मेरे प्यार ने मुझे इतना जख्म दिया की अब बर्दास्त नहो होता है। मेरी मौत का जिम्मेवार मेरा पति दिलीप चौहान है। माँ हम जीना चाहते है लेकिन दिलीप हमें काफी तकलीफ देता है। हमको माफ़ कर देना लेकिन इंसाफ दिला दो। मेरी सास मुझे गन्दी गन्दी गलियां देती है मेरा बच्चा का ध्यान रखना मुझे इंसाफ दिला दो। माँ मुझे माफ़ कार्डो मुझे और बर्दास्त नहीं होता ,मैंने सबसे मदद मांग कर देख ली लेकिन कोई मदद नहीं करता है। हम मरना नहीं चाहते थाना प्रभारी मेरा इंसाफ करे मेरा पति मुझे मरने के लिए बोलता है ऐसी ही दुःख भरी बातो से पूरा का पूरा घर लिखा पड़ा है ऐसे में बस महसूस किया जा सकता है की चंदा अपने घर में किस ख़राब मानसिक हालत से गुजर रही थी और उसको मदद करने वाला कोई नहीं था अब हम आपको चंदा और दिलीप की प्यार की पूरी कहानी बताते है।
दरअसल रांची से करीबन 60 किलोमीटर दूर खलारी के मोहननगर के 40 नम्बर आवासीय कॉलोनी में रहने वाले सीसीएल में जॉब करने वाले दिलीप चौहान और उनकी 26 वर्षीय पत्नी चंदा देवी रहते थे बताया जाता है की दिलीप और चंदा की शादी 2019 में लव मैरेज से हुई थी। बताया जाता है की चंदा देखने में बहुत ही खूबसूरत थी और इसी वजह से दिलीप का दिल चंदा पर आ गया चंदा भी दिलीप को पसंद करने लगाई और दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई लेकिन असली कहानी तब शुरू हुई जब
चंदा ब्याह कर दिलीप के घर आई दिलीप और दिलीप की माँ चंदा को बहुत ही प्रताड़ित करने लगे। जानकारी अनुसार चंदा देवी और दिलीप चौहान के बीच अक्सर लड़ाई हुआ करता था कई बार इस मामले को लेकर बैठक भी हुआ था इतना ही नही थाना में भी इस मामले को लेकर कई बार शिकायत लड़की पक्ष की ओर से किया गया लेकिन दिलीप बाज नहीं आया और चंदा को प्रताड़ित करता रहा। और अंत में चंदा ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली
चंदा देवी की दो छोटे छोटे बच्ची है एक ढाई साल व दूसरी एक वर्ष की है ।चंदा देवी की माँ का कहना है कि हमलोग जब चंदा के घर आते थे तो दिलीप घर मे घुसने नही देता था और हमेशा मारपीट करता था . कई बार हम अपनी बेटी का इलाज भी करा चुके है ।खलारी पुलिस दिलीप चौहान और उसकी माँ को गिरफ्तार कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए है





