Baba Baidyanath Dham

बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham) में एक महिने में 4 करोड़ 60 लाख 93 हजार 528 रूपया का चढ़ावा

देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम  (Baba Baidyanath Dham) मंदिर में एक महिने में 40 लाख श्रद्धालू ने बाबा पर किया जलार्पण 4 करोड़ 60 लाख 93 हजार 528 रूपया का आय मंदिर को प्राप्त हुवा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

देवघर में श्रावणी मेला का सफ़लता पूर्वक समापन हो गया 14 जुलाई से सावन की शुरुआत हुई और 12 अगस्त को श्रावणी मेले का समापन हुवा एक महीने में 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने बाबा पर किया जलार्पण देवघर डीसी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की सावन माह में श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण के लिए हमलोग पहले से तैयारी में लगे हुए थे और एक महीने में 40 लाख 48 हजार 438 श्रद्धालू ने बाबा मंदिर में जलार्पण किया

किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई है और करीब 24484 बिछड़े हुए श्रद्धालुओ को उनके परिवार से मिलाने का काम किया गया साथ ही मंदिर के दान पेटी सोना चांदी के सिक्के और सीघ्र दर्शनम स्मार्ट कार्ड से कुल 4 करोड़ 60 लाख 93 हजार 528 रुपए की प्राप्ति हुई साथ ही परिवहन विभाग ने 1 करोड़ 58 लाख 71 हजार 75 रूपया का आय प्राप्त किया और 7 करोड़ 62 लाख 60 हजार का राज्य कर के रुप में राजस्व संग्रह किया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अच्छा काम किया है और कुछ पुलिस कर्मी को इसके लिए रिवार्ड भी दिया गया साथ ही ड्यूटी के दौरान पुलिस के उच्च अधिकारी ने निरक्षण किया कुछ पुलिस कर्मी अपनी ड्युटी में उपस्थित नही पाए गए हैं उसके खिलाप कार्यवाही की गई है मेला ड्यूटी में बेहतर कार्य करने वाले 600 से अधिक पुलिस कर्मी को सम्मानित किया गया है और कुछ दर्जनों पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है |

Share via
Send this to a friend